Tea Stall Business Idea for College Students: रोजाना सुबह 4:00 बजे लगे यह स्टॉल, 8:00 बजे तक हो जाएगी 1000 रुपए की कमाई

Tea Stall Business Idea for College Students: अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ आपने चाय के स्टॉल पर बैठकर गप्पे तो बहुत मारे होंगे लेकिन आज जो जानकारी हम देने वाले हैं। उसके बाद चाय की स्टाल को लेकर आपका नजरिया बदल जाएगा आपको बता दें कि सामान्य चाय स्टाल भी रोजाना ₹500 से लेकर ₹1000 तक की कमाई बड़े आराम से कर लेते हैं इसके लिए उन्हें ज्यादा काम भी नहीं करना होता है।

अगर आप कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं तो इस पढ़ाई के साथ ही आप एक टी स्टॉल अथवा कॉफी स्टॉल शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसमें एक छोटा इन्वेस्टमेंट होता है लेकिन इससे आपकी कमाई बहुत बड़ी होती है। आज हम आपके यहां पर Tea Stall Business Idea for College Students के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

Tea Stall Business Idea for College Students

एक टी स्टॉल ओपन करना और उसे सफलतापूर्वक चलाना सामान्य तौर पर एक स्टूडेंट के लिए अकेले संभव नहीं है। ऐसे में किसी फैमिली मेंबर की मदद ले लेते हैं तो सबसे अच्छा होगा। आपको टी स्टॉल ऐसी लोकेशन पर ओपन करना है जहां पर सबसे ज्यादा भीड़ बढ़ आती हो यह सबसे ज्यादा लोग उसे रास्ते से गुजरते हो। इसके लिए आप चाहे तो एक ठेला खरीद कर उसके ऊपर टी स्टॉल चला सकते हैं या फिर एक छोटी दुकान किराए पर लेकर भी अपना टी स्टॉल ओपन कर सकते हैं।

अगर आप 9 से 10:00 बजे के बीच में कॉलेज जाते हैं तो सुबह 3 से 4 घंटे अपने टी स्टॉल पर काम कर सकते हैं। इसके बाद शाम के समय भी अतिरिक्त समय निकालकर इस पर काम कर सकते हैं। इससे हर महीने आपको कमाई होती रहेगी साथ में अगर कोई फैमिली मेंबर है तो टी स्टॉल पूरे दिन चलता रहेगा और आपके परिवार को एक अच्छी इनकम होती रहेगी।

टी स्टॉल बिजनेस में टाइमिंग मैनेज कैसे करें

कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान समय-समय पर आपके एग्जाम होंगे साथ ही कभी प्रैक्टिकल एग्जाम असाइनमेंट आदि के माध्यम से आपको पढ़ाई में बिजी रहना होगा। लेकिन जितना भी अतिरिक्त समय होता है आप उसको अपने टी स्टॉल बिजनेस को दे सकते हैं। अगर आप रोजाना 4:00 बजे उठ जाते हैं तो टी स्टॉल पर सभी प्रकार की प्रिपरेशन करने के बाद 5:00 बजे से चाय बनाना शुरू कर सकते हैं।

इसके बाद 8:00 बजे तक आप यहां पर काम कर सकते हैं और यह काम आपने किसी फैमिली मेंबर को हैंडोवर करने के बाद आप अपनी कॉलेज जाने की तैयारी कर सकते हैं। इसके बाद आप कॉलेज अटेंड करके आने के बाद भी अपनी टी स्टॉल पर वापस आ सकते हैं। जब फिर अपनी पढ़ाई का काम पूरा कर सकते हैं छुट्टी के दिन आप ज्यादा समय तक काम कर सकते हैं।

टी स्टॉल बिजनेस के लिए जरूरी स्किल

अगर आप चाय का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी स्किल होना जरूरी है जैसे अच्छी क्वालिटी की चाय और काफी अपने पास रखना कस्टमर सर्विस बेसिंग मार्केटिंग स्किल और इन्वेंटरी मैनेजमेंट इसके बारे में जानकारी नहीं है तो घर पर आपकी मम्मी भी आपको सब कुछ सिखा सकती है या फिर आप यूट्यूब से इसके बारे में सीख सकते हैं चाय के साथ अगर आप काफी बेचते हैं तो आपकी कमाई भी ज्यादा होती है।

यह भी पढ़े

कैसे शुरू करें टी स्टॉल बिजनेस

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी लोकेशन पर एक छोटी टेबल लगाकर अपना छोटा सा स्टॉल शुरू कर देना है। अगर आप अच्छी क्वालिटी की चाय बनाएंगे तो निश्चित रूप से लोग आपके पास चाय पीना पसंद करेंगे। आप लोकल मार्केट में या सुबह-सुबह किसी बड़े गार्डन के पास में यह टी स्टाल लगा सकते हैं। बस आपको ग्राहकों को अच्छी सर्विस देनी है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके साथ जुड़े।

कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट

चाय का बिजनेस अगर आप इस प्रकार से करना चाहते हैं तो ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। मात्र ₹5000 से ₹10000 का बेसिक इन्वेस्टमेंट करके आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। यहां पर आपको कुछ रॉ मैटेरियल जैसे चाय पत्ती कॉफी पाउडर दूध चीनी आदि खरीदना होगा। साथ ही आपके पास कुछ छोटे-मोटे इक्विपमेंट जैसे चाय की केतली गेट स्टोर एक बड़ा बर्तन चाय बनाने के लिए आदि।

इन्वेंटरी मैनेजमेंट के लिए आपके पास स्मार्टफोन होगा तो ज्यादा बैटर होगा। चाय को लंबे समय तक गर्म करने के लिए थर्मल फ्लैस्क का आप उपयोग कर सकते हैं। चाय कॉफी के साथ अगर आप कुछ नाश्ता आइटम भी रखना चाहते हैं तो यह है आपके लिए अतिरिक्त बोनस होगा।

चाय कॉफी बिजनेस में कमाई

इस बिजनेस में कमाई की कोई कमी नहीं है सामान्य तौर पर एक चाय का कप ₹10 में बेचा जाता है। जिसमें आपकी लागत ₹5 से ज्यादा नहीं आती है। ऐसे में आपको प्रत्येक कप बेचने पर ₹5 की कमाई होगी। अगर आप शुरुआत में 50 कप रोजाना बेचते हैं तो आप ₹250 कमाने लग जाएंगे। वहीं 100 कप बेचने पर आपकी कमाई रोजाना ₹500 होना शुरू हो जाती है ऐसे में आप महीने में ₹15000 भी कमा पाएंगे।

छुट्टी के दिन अगर आप सुबह से शाम इस प्रकार से काम करते हैं तो 200 कप से लेकर 500 कप चाय भी बेच सकते हैं। ऐसे में आपकी कमाई ₹1000 से लेकर 2500 रुपए तक भी रोजाना हो जाएगी।

सारांश

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी चाय बेचकर आज इस पद पर पहुंच गए हैं। ऐसे में इस काम को बिल्कुल छोटा समझने की भूल न करें। यहां पर हम Tea Stall Business Idea for College Students के बारे में आपको जानकारी दे चुके हैं। विद्यार्थियों के लिए यह जानकारी कितनी उपयोगी साबित होगी आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।

Leave a Comment