Momos or Street Food Business Idea for Students: अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको स्ट्रीट फूड के बारे में बहुत कुछ पता होगा सिटी में हो या गांव में हर जगह स्ट्रीट फूड बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस स्ट्रीट फूड में भी जो सबसे ज्यादा लोगों को पसंद है वह मोमोज खाना है। मैदा से बनने वाले यह मोमोज टेस्ट की वजह से बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। पहले जहां एक से दो स्टॉल ही हमें मोमोस के देखने मिलते थे। अब एक ही लोकेशन पर आपको सैकड़ो स्टोर एक साथ मोमोज भेजते हुए नजर आ सकते हैं।
मोमोज की पापुलैरिटी को आप चाहे तो अपने बिजनेस का जरिया बना सकते हैं। अगर आप बहुत अच्छे मोमोज बना सकते हैं तो Momos or Street Food Business Idea for Students को ध्यान से पढ़ें। यहां पर हम आपको बताएंगे कि एक स्टूडेंट लाइफ अथवा कॉलेज लाइफ में आप कैसे मोमोस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसे अपनी फाइनेंशियल जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
Momos or Street Food Business Idea for Students
अगर आप रोजाना रेगुलर कॉलेज जाते हैं तो निश्चित रूप से आपके पास मोमोज का बिजनेस सबसे अच्छा विकल्प है। आप चाहे तो अपने साथ में एक से दो लड़कों की टीम रख सकते हैं और मोमोज बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने फैमिली मेंबर को भी साथ रख सकते हैं जो आपकी मदद इन्वेंटरी मैनेजमेंट, प्रिपरेशन और रोजाना मोमोज बनाने की जो प्रिपरेशन होती है उसमें करेंगे।
टाइमिंग कैसे मैनेज करेंगे
कॉलेज में जब आप जाते हैं तो रोजाना सुबह ही मोमोज बनाने की प्रिपरेशन शुरू कर दें। इसके बाद 9 से 10:00 बजे के करीब आप अपनी कॉलेज के लिए निकल सकते हैं। इसके बाद लगभग 3:00 बजे तक आप वापस से अपने घर पर आ जाएंगेम, जहां पर आपकी फैमिली मेंबर्स या आपकी टीम के मेंबर्स आपके लिए मोमोज तैयार करके रखेंगे। शाम को 4:00 बजे से या फिर शाम को 5:00 बजे से आप अपने मोमोस का स्टाल लगा सकते हैं क्योंकि इसी दौरान सबसे ज्यादा लोग मोमोज खाना पसंद करते हैं।
मोमोज बनाने के लिए नॉलेज
अगर आप मोमोज और स्ट्रीट फूड बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको इनकी बेसिक समझ अच्छी तरीके से होना जरूरी है। कस्टमर सर्विस बेसिक हाइजीन और मार्केटिंग स्ट्रेटजी भी बहुत जरूरी है। आप चाहे तो स्थानीय स्ट्रीट वेंडर से या कॉलेज के हॉस्टल किचन से अपने घर के किचन से या फिर यूट्यूब से ट्यूटोरियल देखकर इसके बारे में सीख सकते हैं और प्रैक्टिस कर सकते हैं। आप मात्र 10 से 15 दिन की ट्रेनिंग में ही एक परफेक्ट मोमोज बनाना और उसके लिए विभिन्न प्रकार की चटनी बनाना सीख जाएंगे।
कैसे शुरू करें बिजनेस
मोमोज और स्ट्रीट फूड का बिजनेस बहुत ही सिंपल होता है लेकिन इसे मैनेज करना भी बहुत जरूरी है। शुरू करने के लिए आप एक छोटा स्टॉल खरीद सकते हैं या फिर शुरुआत में एक छोटा टेबल लगाकर भी मोमोज बेचना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी कॉलेज केंपस हॉस्टल या लोकल मार्केट की लोकेशन को सेलेक्ट करें। अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप और इंस्टाग्राम पेज भी बनाएं जहां पर अपने मोमोज की रेगुलर मार्केटिंग करें।
यह भी पढ़े
- Office Clerk Part Time Job Idea: सुबह कॉलेज, शाम को करे यह पार्ट टाइम काम, हर महीने मिलेगी 10 हजार रूपये तक की सैलरी
- Parking Attendant Part Time Job for Students: कॉले…
- Newspaper Distribution Job for College Students: क…
मोमोज बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट होगा
मोमोज बनाने की बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट होगा यह है आपके स्टार्टअप पर निर्भर करता है। आप चाहे तो एक छोटा सा सेटअप मात्र ₹10000 की लागत में शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको एक छोटा टेबल खरीदना होगा कुछ रॉ मैटेरियल जैसे आता सब्जियां और मसाले साथ ही कुछ इक्विपमेंट जैसे गैस स्टोव तवा स्टील कंटेनर आदि प्रमोशन के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं या फिर आसपास के क्षेत्र में ऑफलाइन माध्यम से भी प्रमोशन कर सकते हैं।
मोमोज बिजनेस में शुरुआती स्ट्रगल
जब आप मोमोज बिजनेस शुरू करेंगे तो शुरुआत में आपसे मोमोज अच्छे नहीं बनेंगे कभी ज्यादा स्टीम हो जाएंगे तो कभी कम स्टीम रहेंगे। साथ ही कस्टमर इन्हें अलग-अलग प्रकार से डिमांड करता है। अगर कस्टमर को टेस्ट पसंद नहीं आया तो आपको और भी ज्यादा स्ट्रगल करना होगा। अच्छे मोमोज बनाने के साथ ही आपको अच्छी चटनी भी बनाना आना चाहिए। एक बार आपके कस्टमर बनना शुरू हो जाएंगे तो धीरे-धीरे लोग आपसे जुड़ते चले जाएंगे। आपको अपने स्टाल को एकदम साफ सुथरा रखना है और ताज और स्वादिष्ट मोमोज लोगों को खिलाने हैं।
कमाई कितनी होगी
मोमोज बिजनेस में कमाई की कोई लिमिट नहीं है। जब आप एक स्टॉल शुरू करते हैं तो शुरुआत में आपकी रोजाना 50 से 100 प्लेट मोमोज देखना शुरू हो जाएंगे। एक प्लेट की कीमत लगभग ₹20 होती है। अगर आप शहरों में मोमोज की प्लेट बेचते हैं तो एक प्लेट की कीमत ₹50 से लेकर ₹70 तक भी होती है। ऐसे में आप 100 प्लेट रोजाना बेचकर लगभग ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की बिक्री कर सकते हैं। जिसमें आपका मुनाफा आराम से 50% तक बच जाता है।
जब आपके मोमोज पॉपुलर होने लगे तो आप रोजाना सो प्लेट से लेकर 300 प्लेट तक भी बेचे लगेंगे। साथ ही प्रत्येक प्लेट की कीमत भी ज्यादा होगी ऐसे में आपके महीने की कमाई ₹60000 से भी ज्यादा की जा सकती है। हालांकि शुरुआती 3 से 4 महीने में आपको कम कमाई होगी। लेकिन धीरे-धीरे कस्टमर जुड़ने लगेंगे तो बाद में आप अच्छी कमाई करने लगेंगे।
निष्कर्ष
आजकल की युवाओं को मोमोज खाना बहुत ज्यादा पसंद है ऐसे में मोमोज खाने के साथ ही आप इसे बेचकर भी अच्छा बिजनेस कर सकते हैं। अपनी कॉलेज लाइफ में इस प्रकार से बिजनेस करेंगे तो आत्मनिर्भर बनकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Momos or Street Food Business Idea for Students के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।