College Students App Development Business Kaise Shuru Kare | कॉलेज स्टूडेंट्स एप डेवलपमेंट बिजनेस कैसे शुरू करे

College Students App Development Business Kaise Shuru Kare: कॉलेज स्टूडेंट के लिए एप डेवलपमेंट एक बेहतरीन इनकम का जरिया बन सकता है। कॉलेज का खर्चा तो आप इस बिजनेस से उठा ही सकते हैं साथ ही भविष्य में यह आपके लिए एक बड़ा करियर भी बन सकता है। अगर आप भी कॉलेज में दिए बीएससी अथवा बीकॉम के स्टूडेंट है या फिर कोई टेक्निकल कोर्स जैसे बीटेक या कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है तो एप डेवलपमेंट बिजनेस आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी कॉलेज के विद्यार्थियों को College Students App Development Business Kaise Shuru Kare के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

College Students App Development Business Kaise Shuru Kare

सामान्य तौर पर ज्यादातर स्टूडेंट कॉलेज में मॉर्निंग शिफ्ट में जाते हैं। ज्यादातर कॉलेज टाइमिंग सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे शुरू हो जाती है और दोपहर को 1:00 बजे से 2:00 बजे तक चलती रहती है। अगर आप भी इसी टाइमिंग्स में कॉलेज जाते हैं तो आप एप डेवलपमेंट बिजनेस को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे फुल टाइम शुरू न करके सिर्फ पार्ट टाइम शुरू कर सकते हैं।

College or Business Timings Ko Kaise Manage Kare

आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ऐसा शेड्यूल बनाना है। इसमें आप हर सप्ताह 15 से 20 घंटे आप अपने बिजनेस को दे सके। आप चाहे तो सोमवार से शुक्रवार रोजाना शाम को 5:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक या शाम को 4:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक इसका शेड्यूल बना सकते हैं। ताकि दिन में जब आप कॉलेज में रहेंगे उसे दौरान आपको बिजनेस नहीं करना होगा।

App Development Business Ke Liye Jaruri Skills

एप डेवलपमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी स्किल की आपको आवश्यकता होगी। अगर आपको पहले से ही एप डेवलपमेंट जैसी स्किल नहीं आती है तो पहले आपको बेसिक प्रोग्रामिंग जैसे पाइथन जावा c++ आदि सीखकर इसे शुरू करना होगा।

आप Coursera, edX, Youtube जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करके बिल्कुल फ्री में कोडिंग और एप डेवलपमेंट सीख सकते हैं। इसके लिए आपको बेसिक स्किल सीखने में 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लगता है। वही एक्सपर्ट बनने में आपके करीब 1 साल का समय लग जाएगा।

App Development Business Kaise Shuru Kare

जब आप यह स्किल अच्छे से सीख जाए तो आप अपनी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छा ऐप आइडिया होना जरूरी है। इसके लिए आप अपने दोस्तों की मदद से ले सकते हैं और उनके साथ अपना आइडिया डिस्कस कर सकते हैं। साथ ही आपको अपने अप का डिजाइन और कोड भी तैयार करना होगा।

बिजनेस को शुरू करने के साथ ही आपको अपना प्रमोशन भी करना होगा। जिसके लिए इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे ऐड बना सकते हैं। साथ ही विभिन्न फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर भी अपनी प्रोफाइल बनाकर छोटे-छोटे प्रोजेक्ट उठाना शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Tutoring Business Idea for Students: कॉलेज स्टडी के साथ शुरू करे टीचिंग का बिजनेस, होगी कई हजार की कमाई हर महीने

App Development Business Me Investment

एप डेवलपमेंट बिजनेस में ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपके पास पहले से ही लैपटॉप है तो मात्र ₹10000 के इन्वेस्टमेंट में इसे शुरू किया जा सकता है। आपको हर महीने वाईफाई इंटरनेट का रिचार्ज करवाना होगा, साथ ही कुछ सॉफ्टवेयर आप ट्रायल वर्जन पर लेकर इसको शुरू कर सकते हैं। अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन और पोस्टिंग की जरूरत होगी जो मात्र शुरुआत में ₹1000 से ₹2000 में मिल जाती है।

कौन कौनसे उपकरण और सामानों की जरुरत होगी

ऐप डेवलपमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छा लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन, कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर होना जरूरी है। आपके लैपटॉप में एक अच्छा स्टोरेज होना आवश्यक है।

शुरुआती स्ट्रगल से कैसे निकले बाहर

अगर आपके पास टेक्निकल स्केल नहीं है तो आपको बिजनेस शुरू करने में थोड़ी समस्या तो आएगी। स्किल सीखने में थोड़ा समय लगेगा। शुरुआत में क्लाइंट्स और कस्टमर हासिल करना मुश्किल होता है, साथ ही बाजार में पहले से ही हजारों की संख्या में डेवलपर्स है उनके बीच में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन आप अगर जी जान से इस बिजनेस को सफल बनाने में जुट जाएंगे तो धीरे-धीरे आप सब सीख जाएंगे। शुरुआत में नए-नए क्लाइंट्स और प्रोजेक्ट प्राप्त करें, फ्री में डेमो दे, ऑनलाइन कम्युनिटी के सपोर्ट के साथ आगे बढ़े।

App Development Business Me Income

अब डेवलपमेंट बिजनेस में जब आप शुरुआत छोटे-छोटे प्रोजेक्ट से करते हैं तो शुरू में आपकी इनकम हर प्रोजेक्ट से ₹3000 से लेकर ₹5000 या अधिकतम ₹10000 तक जा सकती है। ऐसे में आप हर महीने दो से तीन प्रोजेक्ट कंप्लीट करके ₹15000 से ₹20000 तक की कमाई कर सकते हैं।

जब आप एक्सपीरियंस हासिल करना शुरू करेंगे तो थोड़े बड़े प्रोजेक्ट आपको मिलना शुरू हो जाएंगे। अच्छे क्लाइंट्स और ज्यादा प्रोजेक्ट मिलने के बाद आप हर महीने ₹100000 या उससे ज्यादा की कमाई भी कर सकते हैं।

Conclusion

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए College Students App Development Business Kaise Shuru Kare के बारे में जानकारी दी है। यह एक ऐसा बिजनेस है जो थोड़ी बहुत स्किल सीखने के बाद शुरू किया जा सकता है और धीरे-धीरे आप इसमें एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आप इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करेंगे ताकि सभी लोग इसका फायदा उठा सकें।

Leave a Comment