Food Delivery Boy Kaise Bane? कॉलेज स्टूडेंट्स यह काम करे पार्ट टाइम, हर महीने होगी 20 हजार रूपये की कमाई

Food Delivery Boy Kaise Bane: कॉलेज के विद्यार्थियों की सामान्य तौर पर उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जाती है। हालांकि आजकल कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जो 16 से 17 वर्ष की उम्र में भी कॉलेज पहुंच जाते हैं। आज हम आपको ऐसे पार्ट टाइम जॉब की जानकारी देने वाले हैं जो सिर्फ 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थी कर सकते हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है।

हम बात कर रहे हैं फूड डिलीवरी जॉब के बारे में भारत में जोमैटो और स्विग्गी जैसी कई बड़ी कंपनियां लाखों लोगों को फूड डिलीवरी का रोजगार दे रही है। आप कॉलेज में रहते हुए इन कंपनी में पार्ट टाइम काम करके अच्छे पैसे बना सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Food Delivery Boy Kaise Bane इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Food Delivery Boy Kaise Bane

अगर आप फूड डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं तो आपके पास में खुद की स्कूटर या साइकिल होना जरूरी है। आपके पास बाइक हो तो उससे भी ज्यादा अच्छा होगा। उसके साथ ही एक स्मार्टफोन जिसमें आप कस्टमर की लोकेशन देख सके होना जरूरी है। एक हेलमेट और पहचान पत्र होना भी जरूरी है। बाइक चलाने के लिए आपके पास टू व्हीलर लाइसेंस होना जरूरी है।

फूड डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको स्विग्गी और जोमैटो जैसी कंपनी में रजिस्टर करना होगा। इसके साथ ही अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक डिटेल आदि सबमिट करके वेरीफाई करवानी होगी। इसके बाद कंपनी द्वारा ऑन द जॉब ट्रेनिंग दी जाती है।

इस काम को करने के लिए शारीरिक रूप से आपका फिट होना जरूरी है। साथ ही आपका बाइक चलाने में दक्ष होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन करने के करीब एक सप्ताह के बाद आपको काम करने की अनुमति मिल जाती है।

कैसे मिलेगा काम

फूड डिलीवरी बॉय बनने के बाद आपको जोमैटो और स्विग्गी जैसे एप्लीकेशन पर अपनी लोकेशन सेट करनी है। साथ ही आप यहां पर पार्ट टाइम और अलग-अलग शिफ्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं। आप एक कॉलेज स्टूडेंट है तो शाम को 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक का समय सेलेक्ट करें जो आपके लिए बेस्ट रहेगा।

पहले से ही आपकी जो जानकारी लोग इसमें कम कर रहे हैं। आप उनसे इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें और उनका अनुभव चेक करें कि इस काम को कैसे किया जाता है। प्रत्येक डिलीवरी करने के बाद ग्राहक से अच्छे रिव्यू की रिक्वेस्ट करें ताकि आपको अच्छा काम मिलता रहे।

डिलीवरी बॉय का काम और कॉलेज की टाइमिंग

डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहे हैं तो आपको अपना डेली शेड्यूल मेंटेन रखना होगा। कॉलेज जाने के दौरान आप सुबह की शिफ्ट में कॉलेज जाएंगे और शाम की शिफ्ट में काम करेंगे। आपकी स्मार्टफोन के एप्लीकेशन पर समय-समय पर आपको नोटिफिकेशन आते रहेंगे जिन्हें आपको मैनेज करना होगा।

अपने एग्जाम के दौरान या असाइनमेंट के दौरान आप अपनी सपोर्ट टीम को सूचित करके छुट्टी ले सकते हैं। प्रत्येक दो से तीन डिलीवरी करने के बाद में आपको कम से कम 15 मिनट का ब्रेक लेना जरूरी है। कर सकता है अगर 20 घंटे का समय देते हैं तो आप यह काम अच्छे से कर पाएंगे।

यह भी पढ़े

डिलीवरी बॉय बनने के लिए आवश्यक स्किल

आपको स्मार्टफोन में गूगल में और जीपीएस एप्लीकेशन का उपयोग करना आना चाहिए। इसके साथ ही बाइक चलाने में भी आपका एक्सपर्ट होना जरूरी है। स्मार्टफोन से पेमेंट लेना और देना दोनों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

फूड डिलीवरी बॉय का काम टाइम मैनेजमेंट का होता है। प्रत्येक ऑर्डर ग्राहक को समय पर पहुंचना होता है। इसके साथ ही आपको सभी ट्रैफिक नियमों के बारे में पता होना चाहिए।

डिलीवरी बॉय की कमाई

अगर आप डिलीवरी बॉय के रूप में अपना काम सिर्फ पहली बार शुरू कर रहे हैं तो रोजाना आपको 10 से 15 डिलीवरी करने पर प्रत्येक घंटे के लिए ₹100 से लेकर 150 रुपए तक की कमाई होती है। ऐसे में हर महीने आप ₹10000 तक की कमाई कर सकते हैं।

अगर आप हर सप्ताह है 20 से लेकर 30 डिलीवरी रोजाना करते हैं तो आपको महीने की कमाई ₹20000 होना शुरू हो जाती है। इसके लिए आपको हर सप्ताह है लगभग 25 घंटे काम करना होगा। आप अपनी जरूरत के अनुसार काम को कम या ज्यादा कर सकते हैं। बाद में जब आपको अच्छी रेटिंग मिलेगी तो आपकी प्रति घंटे की रेट और अच्छी हो जाएगी।

निष्कर्ष

कॉलेज स्टूडेंट बहुत ही आराम से डिलीवरी बॉय बनने का काम मैनेज कर सकते हैं। इस काम को करके आपको एक वर्क एक्सपीरियंस को मिलता ही है। साथ ही आप अलग-अलग लोगों से मिलते हैं तो एक नया एक्सपीरियंस होता है। इस काम को करते हुए आप टाइम मैनेजमेंट करना सीख जाते हैं साथ ही पढ़ाई के साथ आप कमाई कर पाते हैं जो आपके भविष्य के लिए सही है। Food Delivery Boy Kaise Bane इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।

Leave a Comment