Review Website Business Idea for College Students: रिव्यू वेबसाइट का नाम तो आपने कभी ना कभी जरुर सुना होगा। आप जब किसी कंपनी सर्विस प्रोडक्ट आदि के बारे में ऑनलाइन सर्च करते हैं तो बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिलती है जो उनके बारे में रिव्यू लिखती है। आप खुद भी अपनी एक रिव्यू वेबसाइट शुरू कर सकते हैं और इससे बहुत अच्छे इनकम जनरेट कर सकते हैं। कॉलेज स्टूडेंट के रूप में आप अपने शहर या अपने आसपास के क्षेत्र को विभिन्न प्रकार की सर्विस कंपनी प्रोडक्ट आदि के बारे में रिव्यू प्रदान कर सकते हैं।
यहां पर आज हम आपको Review Website Business Idea for College Students के बारे में बताने वाले हैं। रिव्यू वेबसाइट कैसे शुरू करनी है, कितना इन्वेस्टमेंट इसमें होगा और कितनी इनकम हो सकती है? इसकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
Review Website Business Idea
रिव्यू वेबसाइट पर अक्सर लोग जिस सर्विस प्रोडक्ट अथवा कंपनी का उपयोग करते हैं। उसके बारे में अपनी राय शेयर करते हैं अगर आप अपनी एक रिव्यू वेबसाइट शुरू करते हैं तो बहुत सारे लोग उसे पर आकर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस की रिव्यू लिखेंगे जिसे जो नए लोग उनका उपयोग करेंगे उनको काफी मदद हो जाएगी। कॉलेज में रहते हुए एक रिव्यू वेबसाइट शुरू करना कम समय में अच्छा बिजनेस शुरू करने का बेस्ट आईडिया है।
कॉलेज में रहते हुए अगर आप हर सप्ताह है 10 घंटे से लेकर 15 घंटे तक का समय मैनेज कर सकते हैं तो एक रिव्यू वेबसाइट शुरू किया जा सकता है। अगर आपको खुद वेबसाइट बनाना नहीं आता है तो शुरुआत में थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करके आप किसी और से अच्छी वेबसाइट बनवा सकते हैं।
Review Website के लिए स्टूडेंट्स सीखें ये स्किल्स
अगर आप एक रिव्यू वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जैसी स्किल में एक्सपर्ट करना पड़ेगा। अगर आपको इनमें से किसी के भी बारे में कोई नॉलेज नहीं है तो आप यूट्यूब का सहारा लीजिए क्योंकि यहां पर आप बिना एक पैसा खर्च करें सब कुछ फ्री में सीख सकते हैं। इसके साथ ही आपको वर्डप्रेस, गूगल सर्च कंसोल और कुछ ग्राफिक सॉफ्टवेयर के बारे में भी सीखना होगा। बेसिक प्रेक्टिस करने में आपको दो से तीन महीने का समय लगेगा और एक्सपर्ट बनने में काम से कम 1 साल का अनुभव चाहिए।
कैसे शुरू करे Review Website Business
इस बिजनेस को कैसे शुरू करेंगे इसके लिए आपको वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट का निर्माण करना है, जहां पर आसपास के कॉलेज प्रोडक्ट रेस्टोरेंट और कई प्रकार की सर्विस के बारे में रिव्यू लिखना शुरू करेंगे। साथ ही अपने दोस्तों और फ्रेंड सर्कल में जितने भी लोग हैं उनको इनवाइट करेंगे कि वह जिस भी सर्विस का उपयोग करते हैं। उसका रिव्यू लिखें आप जिस शहर में रहते हैं सबसे पहले वहीं के रिव्यू से शुरू करें धीरे-धीरे आसपास के क्षेत्र के लोग भी जुड़ने लगेंगे। जब आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस या एफिलिएट लिंक से कनेक्ट हो जाएगी तो आपकी इनकम होना भी शुरू हो जाएगी।
Review Website Ke Liye Investment
अगर आप एक रिव्यू वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो यहां पर आपका इन्वेस्टमेंट ₹10000 के करीब हो सकता है अगर आपके पास में लैपटॉप और स्मार्टफोन पहले से ही है तो ₹10000 में आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा आपको बस एक डोमिन पोस्टिंग कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर खरीदने हैं साथी फोटो क्लिक करने के लिए एक बेसिक कैमरा भी आवश्यक होगा स्टूडेंट के लिए यह है एक लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडिया है।
यह भी पढ़े
- Food Delivery Business से कॉलेज स्टूडेंट्स करे पार्ट टाइम इनकम, आत्मनिर्भर बनकर करे अपनी शिक्षा पूरी
- Edtech Business Idea for College Students: स्टूडेंट्स भी शुरू कर सकते है खुद की एडटेक कंपनी, भारत में है $5 Billion का मार्केट
- Tutoring Business Idea for Students: कॉलेज स्टडी के साथ शुरू करे टीचिंग का बिजनेस, होगी कई हजार की कमाई हर महीने
Review Website Struggle
रिव्यू वेबसाइट शुरू करते हैं तो आपको शुरुआत में थोड़ा बहुत स्ट्रगल तो करना ही होगा। किसी भी काम को परफेक्ट बनने में समय लगता है लेकिन भारत में इसका बहुत बड़ा मार्केट है। ऐसे में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा अगर आप शिद्दत के साथ इस काम को करते रहेंगे तो आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। कॉलेज स्टूडेंट अपने सिटी को आराम से एक्सप्लोर कर सकते हैं और अलग-अलग प्रोडक्ट और सर्विस के लिए रिव्यू लिख सकते हैं।
कितनी होगी इस बिजनेस में इनकम
इस बिजनेस में इनकम की बात करें तो साल 2025 में 150 से 200 मिलियन डॉलर का मार्केट है जो 2030 तक 500 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। ऐसे में यह एक बहुत अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है वर्तमान में 75% उपभोक्ता ऐसे हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। इसके लिए वह ऑनलाइन रिव्यू देखना पसंद करते हैं इसी वजह से यह बिजनेस बहुत चलेगा।
बात करें इस बिजनेस में इनकम की तो शुरुआत में आपको हर महीने अगर 1000 लोगों की विजिट आपकी वेबसाइट पर मिलती है तो गूगल एडसें से आपको ₹2000 से लेकर ₹5000 तक की कमाई हो सकती है। वहीं 10000 लोगों की विजिट पर आपकी यह कमाई ₹10000 से ₹20000 महीने तक जा सकती है।
सारांश
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रिव्यू वेबसाइट बिजनेस के बारे में जानकारी दी है। यह एक कम इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस है जो डिजिटल माध्यम से किया जा सकता है। अगर आप एक सही प्लानिंग के साथ मिनिमम इन्वेस्टमेंट में एक बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। आपको Review Website Business Idea for College Students आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करना है ताकि सभी लोग इसका फायदा उठा सके।