Social Media Influencer Business Kaise Bane 2025: कॉलेज में पढ़ाई करते हुए बने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Social Media Influencer Business Kaise Bane 2025: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि के ऊपर आप शॉर्ट वीडियो जरूर देखे होंगे। यह रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स आजकल बहुत ज्यादा ट्रेडिंग में रहते हैं। इन वीडियो के माध्यम से आजकल बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो बड़े-बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन चुके हैं और अपने कंटेंट के दम पर हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स ही होते हैं जो अपने स्कूल और कॉलेज लाइफ के दौरान ही अपने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने का सफर शुरू करते हैं।

अगर आप भी एक कॉलेज स्टूडेंट है और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि कैसे इसी शुरू करना है तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। आर्टिकल में हम आपको Social Media Influencer Business Kaise Bane 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Social Media Influencer Kaun Hota Hai?

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एक ऐसी पर्सनालिटी होता है जिसकी सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोइंग होती हैं और अपने कंटेंट और विचारों की दम पर वह अपने सभी फॉलोअर्स को प्रभावित कर सकता है। इसी वजह से आजकल सभी कंपनियां ज्यादा फॉलोअर्स वाली सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को मनचाही कीमत पर काम देती है।

रोजाना होगी 4 घंटे की जरुरत

अगर आप अपने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने की जर्नी शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने कॉलेज शेड्यूल में से रोजाना 4 घंटे का समय निकालना होगा। अगर आप बीए बीएससी अथवा बीकॉम के छात्र हैं तो आपके लिए यह समय मैनेज करना थोड़ा आसान होता है। वहीं टेक स्टूडेंट के लिए और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए समय मैनेज करना थोड़ा मुश्किल होता है। कॉलेज के बाद आपको रोजाना शाम के समय में या सुबह के समय में तीन से चार घंटे रोजाना मैनेज करना है।

Skills Required for Social Media Influencer

अगर आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनना चाहते हैं तो आपको कंटेंट क्रिएट करना, वीडियो एडिटिंग करना, डिजिटल मार्केटिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स की स्ट्रांग नॉलेज होना जरूरी है। इनके बारे में अगर आपको ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आज से ही यूट्यूब पर फ्री ट्यूटोरियल के माध्यम से इसके बारे में सीखना शुरू कर देना है। आपको Canva, CapCut, Hootsuite जैसे एप्लीकेशन की जानकारी होना जरूरी है।

इस प्रकार की स्किल्स को सिखाने में आपको सामान्य तौर पर एक से तीन महीने का समय लग सकता है। वही आपको एक्सपर्ट बनने में 6 महीने से 12 महीने तक का समय लगता है। ऐसे में 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही आपको इसकी प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए ताकि फर्स्ट ईयर खत्म होते-होते आप खुद एक्सपर्ट बन जाएंगे।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की यात्रा कैसे शुरू करे

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनना चाहते हैं तो पहले आपको एक केटेगरी पर फोकस करना होगा। आप एजुकेशन, फूड, फैशन, टेक्नोलॉजी जैसी किसी भी केटेगरी पर फोकस करना शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो कॉमेडी और एंटरटेनमेंट वीडियो भी बना सकते हैं। आप जो भी कंटेंट बनाते हैं फिर चाहे वह फोटो और वीडियो ही क्यों ना हो उसकी हाई क्वॉलिटी मेंटेन करना जरूरी है। शुरुआत में आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करना है और उनका वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के लिए प्रेरित करना है।

जैसे-जैसे आप नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते रहेंगे आपके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ना शुरू हो जाती है। जैसे ही कुछ वीडियो वायरल हो जाएंगे आपकी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने की जर्नी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़े – Best Modern Business Idea for College Students: पॉडकास्ट बनाकर कॉलेज स्टूडेंट्स कमा रहे लाखों रूपये, आप कैसे शुरू करे यह बिजनेस

इन्वेस्टमेंट और डिवाइस की जरुरत

बात करें इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की तो आपके पास अगर एक अच्छा स्मार्टफोन पहले से ही है तो फिर आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं है। आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट इंटरनेट के हाई स्पीड कनेक्शन रिंग लाइट ट्राइपॉड कुछ सॉफ्टवेयर आदि पर खर्च करना होगा। इसके साथ ही आपको एक एक्सटर्नल माइक्रोफोन की भी आवश्यकता पड़ेगी। कुल मिलाकर 10 से 15000 रुपए की इन्वेस्टमेंट पर आप इस यात्रा को शुरू कर सकते हैं।

शुरुआत में खुद को रखे मोटीवेट

इस प्रकार की आपकी यात्रा आसान नहीं होगी शुरुआत में आपकी वीडियो अच्छी नहीं होंगे तो भी आपको नियमित रूप से वीडियो बनाते रहना है। शुरुआत में व्यूज कम आएंगे फॉलोअर्स काम आएंगे, लाइक और कमेंट भी काम आएंगे। लेकिन फिर भी आपको वीडियो बनाते रहना है। अपने कॉलेज और कंटेंट क्रिएशन की यात्रा के बीच में अब कोई बैलेंस बनाकर रखना होगा।

Social Media Influencer Kitni Kamai Karte Hai?

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की कितनी कमाई होती है इसकी कोई लिमिट नहीं है। अगर आपके 5000 फॉलोअर्स है तो आप हर महीने ₹1000 से लेकर ₹2000 तक की कमाई कर सकते हैं। वही आपके 50000 फॉलोअर्स है तो आप ₹10000 से लेकर ₹20000 तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आपके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है तो अब ₹200000 तक की महीने की कमाई कर सकते हैं।

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Social Media Influencer Business Kaise Bane 2025 के बारे में जानकारी दी है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो निश्चित रूप से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने का कीड़ा आपके अंदर भी होगा तो आपके अंदर जो यह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने का मोटिवेशन है। इसको खत्म नहीं होने देना है और इस वीडियो को शेयर भी कर देना है ताकि बाकी लोगों को भी इसका फायदा मिल सके।

Leave a Comment